Children's Stories The Blessing of the Deity ! वन देवता का आशीर्वाद KIDS FUN

Children's Stories The Blessing of the Deity. KIDS FUN 

एक गाँव में जग्गू नाम का बहेलिया रहता था। वह पास के घने जंगल से रंग-बिरंगे और सुंदर-सुंदर पक्षियों को पकडता । फिर उन पक्षियों को चोरी-छुपे शहर ले जाकर ऊंचे दामो में बेच देता । एक दिन जग्गू बहेलिया को जंगल में बहुत ही सुदंर एक चिड़िया हाथ लग गई । उसकी सुदंरता को देखकर उसने उसे अपने ही घर के पिंजरे में बंद कर लिया ।


 नन्ही चिड़िया पिंजरे में बहुत उदास रहने लगी । उसे अपने बच्चा बहुत याद आ रहे थे । वह रोजाना परमेश्वर से प्रार्थना करती और कहती- हे वन देवता, मुझे यहां से मुक्ति दिलवा दो। एक दिन जग्गू की छ साल की बेटी स्कूल से घर नंही लौटी । जग्गू और उसकी बीवी बडें परेशान हो गए । दोंनो नें मिलकर गांव का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन उनकी बेटी कहीं नहीं मिली । रात भी होने लगी थी । आखिर वे थक-हार कर सुबह होने का इंतज़ार करने लगें । जग्गू की बीवी का रोते-रोते बुरा हाल था । अचानक बैठे-बैठे उसकी आंख लग गई । उसने एक  सपना देखा कि एक ज्ञानी आदमी आया और बोला " पुत्री । वन देवता हूं। मुझे पता है कि तुंहारी बेटिया कहीं गायब हो गई है । तुम उसी की चिंता में रो रही हो ।

                                                   

 हां बाबा, मै सचमुच बहुत दुखी हूं । वह मेरी इकलौती बेटी है । पता नहीं मेरी बच्ची कहां और किस हाल में होगी । उसने रोते हुए कहा ।     

वन देवता ने कहां- लेकिन बेटी कभी तुमने सोचा है कि तुंहारे पति ने मेरे जंगल से न जाने कितने परिदों को अापने जाल में फसाकर उनहें शहर में बेच दिया । वे भी किसी के बच्चे या मां-बाप को तलाश रहें होंगे । आज भी तुंमहारे घर के पिंजरे  में एक सुंदर चिड़िया कैद है । उसके दो बच्चे  कई दिनों से अपनी मां को तलाश रहे है । तुम अच्छी तरह से जानते हो, जंगल के पेडों की कटाई करना या पक्षियों को बदीं बनाकर बेचना कितना बडा गुनाह है । ये प्रदूषण को शुदह बनाए रखने के लिए कितने उपयोगी है।
       
                     
वन देवता की बात सुनकर जग्गू की पत्नी ने हाथ जोडकर कहा । "हे वन देवता", हमे माफ कर दो । मैं अभी उस चिडिया को पिजरें से आजाद करती हूँ । मेरी, बिटिया मुझे मिल जाए, ऐसा आशीर्वाद अवशय देना । "तथास्तु.....।" कहते हुए वन देवता चले गए । जग्गू की पत्नी बडबडती हुई जाग गई । उसने घबराते हुए अपने पति को सपने की सारी बात बता दी । जग्गू  ने तुंरत पिजरा खोलकर कर उसे ननही चिडिया को आजाद कर दिया ।

जैसे ही सूरज की पहली किरण धरती पर आई, किसी ने दरबाजा खटखटाया । जग्गू और उसकी पत्नी ने दौंडकर  दरवाजा खोला । दोंनो अपनी बेटी को पाकर खुशी से रोने लगी । बेटी ने बताया- "एक बूढा आदमी मुझे अपने घर ले गया था । अच्छी-अच्छी चींजे खाने को और खिलौंने दिए । इतना ही नही, वे मुझे छोडने के लिए घर तक भी आया थे । इसके बाद से बहेलिये ने चिडिया पकड़ना ने चिडिया पकड़ना छोड दिया ।                                                          
                                                               


इसी तरह बहेलिया ने सभी चिडियों को छोड़ दिया । कहानी खत्म और पैसा हजम । इसी तरह की कहानी यो के लिये हमे टिप्पणी जरूर दें । आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ।कृपया कमेंट में जरूर       

दोस्तों, मैं आपको बता दूंगा कि यदि आप कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज चाहते हैं, तो निश्चित रूप से कृपया इस लिंक को देखें। हो सकता है कि आप अपने कुछ पसंदीदा मोबाइल, टी.वी., फ्रीज, एलईडी टीवी अब खरीदें
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment